मुकेश को तो आप जानते ही होंगे, अरे वही मुकेश जो फ़िल्म के शुरू होने से पहले पर्दे पर आ जाता है और अपनी कहानी को लोगों के सामने बताने लगता है. हर बार वही मुकेश और वही तंबाकू और ज़र्दे की कहानी. कई बार तो ऐसा लगता है कि सच में मुकेश नहीं रहा. पर ये बात तो आप भी जानते हैं कि ये एक विज्ञापन के अलावा कुछ नहीं है. लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक करने के लिए सरकार समय-समय पर ऐसे विज्ञापन दिखाती है.

हर साल न जाने कितने ही लोग तंबाकू सेवन से मौत का शिकार हो जाते हैं. तंबाकू प्रोडक्ट्स के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी के बाद भी लोग इस लत से ख़ुद को नहीं छुड़ा पाते.
‘World No Tobacco Day’ के अवसर पर आज हम आपके लिए तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के कुछ ऐसे विज्ञापन ले कर आएं हैं, जिन्हें देख कर आप अगली बार तंबाकू का सेवन करने से पहले 10 बार सोचेंगे.
1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

आपको बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हाल ही में सिगरेट के विज्ञापन के लिए दो फ़ोटो जारी की गई हैं, जो पहले से भी ज़्यादा भयानक हैं. इन फ़ोटोज़ पर इस बार ‘तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है’ लिखा होगा. ये संशोधन तम्बाकू और सिगरेट दोनों के पैकेट पर 1 सितंबर 2020 से लागू होगा.
Union Ministry of Health and Family Welfare has issued a notification specifying new health warnings on tobacco products packs. pic.twitter.com/flv8IGDT10
— ANI (@ANI) May 4, 2020
अगर आप या आपका कोई दोस्त भी स्मोकिंग की लत का शिकार है तो दोस्त संभल जाओ अभी वक़्त है. वरना ये आपके हाथ से फिसल गया तो कल क्या होगा आप ख़ुद जानते हैं.
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.