World’s Richest Person Education: क्या आपने कभी दुनिया के टॉप बिलेनियर्स जैसे एलन मस्क, बिल गेट्स, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित अन्य टॉप बिलेनियर्स की एजुकेशन (World’s Richest Person Education 2022) के बारे में सोचा है? अगर आप फ़ोर्ब्स (Forbes) की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट पर नज़र डालें तो आपको ये देखकर हैरानी होगी कि उनमें से ज़्यादातर बिलेनियर्स कॉलेज ड्रॉप आउट हैं, जिसका मतलब होता है पढ़ाई को बीच में छोड़ देना.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, इनमें से कई बिलेनियर्स तो ऐसे भी हैं, जो कभी कॉलेज गए ही नहीं. आज के इस आर्टिकल में हम दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की एजुकेशन (World’s Richest Person Education in Hindi) के बारे में जानेंगे.
ये भी पढ़ें:- भारत के 10 सबसे अमीर शख़्स, जिनके लग्ज़री बंगले क़ीमत में ही नहीं दिखने में भी हैं बेहद ख़ास
World’s Richest Person Education
टॉप 10 बिलेनियर्स की एजुकेशन
1. एलन मस्क (Elon Musk)
एलन मस्क के पास पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ़ साइंस इन इकोनॉमिक्स की डिग्री और बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन फ़िजि़क्स की डिग्री है. एलन मस्क ने स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस में पीएच.डी करने के बारे में फ़ैसला किया था, लेकिन इंटरनेट पर अपनी फ़ैन फ़ॉलोइंग देखकर दो दिन में ही एजुकेशन बीच में ही छोड़ दी और आज एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (World’s Richest Person Education) हैं.
2. जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos)
अमेज़न के CEO और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ़ बेजोस ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया है. ये डिग्री इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ़ साइंस इन इंजीनियरिंग से पूरी की है.
3. बिल गेट्स (Bill Gates)
बिल गेट्स ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से गणित और बैचलर लेवल के कंप्यूटर साइंस कोर्स किया है. 1975 में, उन्होंने अपनी ख़ुद की सॉफ़्टवेयर कंपनी ‘Microsoft‘ शुरू करने का अवसर देखा और कॉलेज को ड्रॉप आउट कर दिया.
4. मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
मार्क ज़ुकरबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की है. कॉलेज लाइफ़ में ही मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने प्रोजेक्ट ‘Facebook‘ पर काम करना शुरू कर दिया था और बाद में Facebook पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉप आउट कर लिया. 2017 में उन्हें हार्वर्ड ने मानद उपाधि दी.
5. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
मुकेश अंबानी ने मुंबई के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. बाद में, मुकेश अंबानी MBA की पढ़ाई करने के लिए स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी गए, लेकिन उनके पिता का मानना था कि रियल लाइफ़ की अनुभव से ज़्यादा बिज़नेस की समझ आती है. इसलिए उन्होंने बिज़नेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुकेश अंबानी को वापस बुला लिया.
6. गौतम अडानी (Gautam Adani)
अडानी ग्रुप के फ़ाउंडर और अध्यक्ष गौतम अडानी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर डिग्री में एडमिशन लिया, लेकिन दूसरे साल के बाद कॉलेज ड्राप आउट कर दिया.
7. वॉरेन बफ़ेट (Warren Buffett)
वॉरेन बफ़ेट ने University of Pennsylvania के Wharton School में दाखिला लिया. इसके बाद, उन्होंने नेब्रास्का यूनिवर्सिटी में ट्रांसफ़र ले लिया, जहां उन्होंने बैचलर ऑफ़ साइंस इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन किया. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा रिजेक्ट करने के बाद, वॉरेन बफ़ेट ने कोलंबिया बिज़नेस स्कूल में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने मास्टर ऑफ़ साइंस इन इकोनॉमिक्स की उपाधि प्राप्त की. बैचलर करने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ाइनेंस में भी एडमिशन लिया.
8. लैरी पेज (Larry Page)
लैरी पेज ने मिशिगन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई की है. इसके बाद, इन्होंने स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ़ साइंस किया. लैरी पेज ने स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लिया, जहां उन्होंने ‘PageRank‘ एल्गोरिथम विकसित किया, जो Google की फ़ाउंडेशनल टेक्नोलॉजी है.
9. सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)
सर्गेई ब्रिन ने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट से बैचलर ऑफ़ साइंस किया है. सर्गेई ब्रिन ने महज़ 19 साल की उम्र में कंप्यूटर साइंस एंड मैथ्स में स्टडी की थी.
10. झांग यिमिंग (Zhang Yiming)
झांग यिमिंग ‘ByteDance‘ के फ़ाउंडर और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘टिक-टॉक’ के निर्माता हैं. झांग यिमिंग ने टियांजिन में ननकाई यूनिवर्सिटी से सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
ये है दुनिया के 10 सबसे अमीर बिज़नेसमैन और उनकी एजुकेशनल डिग्री.
ये भी पढ़ें:- मुकेश अंबानी बने दुनिया के छठे सबसे अमीर शख़्स, जल्द ही एलीट 5 क्लब में हो सकते हैं शामिल