आपने दुनिया के रईस इंसानों के बारे में तो बहुत सुना होगा, मगर हम आज आपको दुनिया के कुछ अरबपति जानवरों (World’s Richest Animals) के बारे में बताएंगे. ये वो जानवर हैं, जिनके मालिकों के प्यार ने इन्हें मालामाल कर दिया. इसमें कुत्ते, बिल्ली से लेकर मुर्गी तक शामिल है. 

ये हैं वो पालतू जानवर, जो इतने अमीर हैं कि बड़े-बड़े करोड़पति इंसानों को भी अपना पालतू बना सकते हैं.

1. गीगू

therichestimages

गीगू मुर्गी ब्रिटिश पब्लिशर माइल्स ब्लैकवेल की पालतू थी. उन्होंने अपनी वसीयत में इस मुर्गी के नाम पर 15 मिलियन डॉलर यानि कि क़रीब 1,11,23,96,250 रुपये की प्रॉपर्टी कर दी. आज ये गीगू बेहद शानोशौकत वाली जिंदगी जी रही है.

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 12 सबसे अमीर बच्चे, पैसा इतना कि गिनते-गिनते उंगलियां घिस जाएं 

2. ब्लैकी

luxatic

जो लोग काली बिल्ली के रास्ता काटने को पनौती मानते हैं, वो ब्लैकी की रईसी जानकर ख़ुद रास्ते पर लोट जाएंगे. ब्लैकी के पास 25 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 1,85,43,50,000 रुपये की संपत्ति है. ये दौलत उसे अपनी मालकिन Ben Rea के मरने के बाद मिली थी.

3. सैडी, सनी, लॉरेन, लैला और ल्यूक

oprah

ये सभी कुत्ते ओपरा विनफ्रे के पालतू हैं. उन्होंने अपनी वसीयत में इनके लिए 30 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 2,22,64,05,000 रुपये की संपत्ति की है, जिसने इन्हें मालामाल कर दिया है. 

4. ओलिविया बेन्सन 

टेलर स्विफ्ट की पालतू बिल्ली ओलिविया बेन्सन 97 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 7,19,79,23,800 रुपये की मालकिन है. ये बिल्ली डाइट कोक और केड्स जूते समेत कई विज्ञापनों में भी दिख चुकी है.

5. गंथर- IV 

loveincorporated

गंथर- IV नाम का ये जर्मन शेफर्ड डॉग दुनिया में सबसे अमीर पालतू जानवर है. गंथर को ये संपत्ति अपने पिता से मिली है, जिसे ये जायदाद अपनी मालकिन कार्लोत्ता लीबेन्स्टाइन की मौत के बाद मिली थी. ये कुत्ता 375 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 27,79,95,00,000 रुपये  की संपत्ति का मालिक है. इतना ही नहीं, इसके पास बहामास में एक विला और मियामी में एक हवेली भी है.