World’s Oldest Whiskey Sold: पिछले साल के अंत में 13वीं शताब्दी के एक स्कॉटिश महल के तहखाने में व्हिस्की (Whisky) का एक छिपा हुआ भंडार खोजा गया था. इसके बाद इस व्हिस्की का परीक्षण किया गया और पता चला कि इसे सन 1833 में आसवित (द्रव को शुद्ध करने के लिए उसे भाप बनाना और फिर ठंडा करके पुनः द्रव बनाना) किया गया था. 190 साल पुरानी होने के चलते ये दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की (World’s Oldest Whiskey Sold) बन गई है.
ये भी पढ़िए: भारत की देसी ‘Indri Whisky’ बनी दुनिया के बेस्ट व्हिस्की, 2 साल में जीत चुकी है 14 इंटरनेशनल अवॉर्ड

आज हम 19वीं सदी की जिस व्हिस्की (Whisky) की बात करने जा रहे हैं. वो शुरुआती दौर में बहुत अच्छा जूस हुआ करता था. ये व्हिस्की जहां पाई गई है वो ब्लेयर कैसल एथोल के ड्यूक का पैतृक घर है. उस दौर में ड्यूक के महल में कई प्रतिष्ठित अतिथि आते थे. क़्वीन विक्टोरिया ने भी सन 1844 में प्रिंस अल्बर्ट के साथ इस स्कॉटिश महल का दौरा किया था.

ये भी पढ़िए: व्हिस्की है बड़ी रिस्की, 72 साल पुरानी व्हिस्की की इस बोतल के लिए शख़्स ने खर्च किये 39 लाख रुपये
स्कॉटिश यूनिवर्सिटीज़ एनवायर्नमेंटल रिसर्च सेंटर ने इसे कार्बन डेटिंग तकनीक से क़रीब 1 साल के परीक्षण के बाद पीने के लिए तैयार किया है. इसे नीलामी में बिक्री के लिए रखा गया है. 24 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच इस व्हिस्की (Whisky) की नीलामी की जाएगी. नीलामी में इसकी 2 दर्जन बोतलें नीलाम हो रही हैं. इसके प्रत्येक बोतल की क़ीमत 10,000 ब्रिटिश पाउंड (10.11 लाख रुपये) के क़रीब होने की उम्मीद है.

क्या ख़ासियत है इस व्हिस्की की
190 साल पुरानी इस व्हिस्की (Whisky) को पहले मैकलान बॉटलिंग समझा जा रहा था, लेकिन ये असल में The Macallan की बोतल नहीं है. ये एक सिंगल माल्ट व्हिस्की (Single Malt Whisky) है. इसे सन 1830 के दशक की शुरुआत में बनाया गया था और सन 1841 में बोतलबंद किया गया था, लेकिन वास्तव में कोई भी ये निश्चित रूप से नहीं जानता है कि इसे कहां आसुत (Distilled) किया गया था.

19वीं सदी के मध्य की इस दुर्लभ सिंगल माल्ट व्हिस्की (Single Malt Whisky) को नीलामी में10 गुना अधिक राशि तो मिल रही है, लेकिन ये बहुत अधिक राशि नहीं है. इससे पहले भी सालों पुरानी व्हिस्की (Whisky) नीलामी में करोड़ों रुपये में बिक चुकी हैं.

ये भी पढ़िए: ये जो व्हिस्की है, बड़ी रिस्की है, अगर तमीज़ से पी जाए तो इसके हैं ये 10 फ़ायदे