जब बड़े शहर में एक अच्छी-सी नौकरी हो, बड़ा पैकेज हो. तब भाग-दौड़ वाली उस नौकरी से फ़ुर्सत के पल निकाल ख़ुद से एक सवाल पूछने की हिम्मत कीजिएगा. ये सब क्यों? और कब तक?
शायद यही सवाल राजेश ने किसी दिन खुद से पूछा होगा. जवाब भी मिला. जिसका परिणाम ये हुआ की सालाना 12 लाख की नौकरी छोड़ किचन में घुस गए और गाय को पालने लगे. राजेश एक बड़े कंपनी में उच्च अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे, यकीनन इस नौकरी को पाने के लिए राजेश ने कड़ी मेहनत की होगी. MBA की पढ़ाई भी की. फिर ऐसा क्या हुआ, जो राजेश सोची-समझी ज़िंदगी को छोड़ किसी और राह पर चल पड़े. वीडियो देख कर समझ जाएंगे.