हम Laughing Buddha की मूर्ति अपने घर में लगाते हैं. अकसर Laughing Buddha की मूर्ति दूसरों को गिफ़्ट करते हैं. ऐसा माना जाता है कि Laughing Buddha की मूर्ति घर या ऑफ़िस में रखने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Laughing Buddha को Budai और Ho-Tei भी कहा जाता है. उन्होंने हर परेशानी और समस्या को हंसकर टाल जाने का संदेश दिया, इस संदेश को आज अपने जीवन में उतारने की ज़रूरत है.

Laughing Buddha के अलग-अलग Postures का मतलब-

1.

2.

3.

4.

Laughing Buddha के हाथ में जो Fan है, उसे Oogi कहते हैं. ये Fan हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का प्रतीक है.

कहने का मतलब है Laughing Buddha अपने Fan से हर Negative चीज़ को दूर रखते हैं.

5.

6.

बच्चों को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. Laughing Buddha की बच्चों के साथ बहुत सी मूर्तियां हैं लेकिन सबसे कॉमन है Laughing Buddha और उनके साथ 5 बच्चों की मूर्ति. इस मूर्ति का मतलब है, ज़िन्दगी के हर कदम पर ख़ुशी. इस मूर्ति को घर में रखने से Positive Energy का संचार होता है.

7.

कटोरी, एक भिक्षु के जीवन का प्रतीक है. इसका सीधा अर्थ है कि संसार के सारी भोग-विलास की वस्तुओं को त्यागकर शांति की तलाश में जाना. एक भिक्षु को दान में हम अच्छी चीज़ें ही देते हैं.

इस मूर्ति को घर में रखने का मतलब है कि हम सारी अच्छी चीज़ों को खुले हाथों से ग्रहण करते हैं.

8.

Bag या झोला यात्री का प्रतीक है. इस मूर्ति के दो मतलब हैं. पहला ये कि Laughing Buddha दूसरों के सारे गमों और दुखों को अपने झोले में भर लेते हैं. दूसरा मतलब ये है कि Laughing Buddha का ये झोला, धन-दौलत का प्रतीक है.

Laughing Buddha पर विश्वास करना या ना करना ये आपके ऊपर है. पर इस बात को तो आप भी मानेंगे कि उनको देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट ज़रूर आ जाती है.