दिल्ली सरकार ने गत सप्ताह VIP नंबर के लिए नीलामी शुरू की थी. इस नीलीमी में ‘0001’ सीरीज़ का नंबर करीब 16 लाख रुपये में बिका है. इसे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी पाम लैंड हॉस्पिटैलिटी ने खरीदा है.
पिछली बार सितंबर 2014 में लगी बोली में ‘0001’ सीरीज़ का नंबर 12.5 लाख रुपये में बिका था. साल 2015 में इस नंबर की बोली 12.1 लाख रुपये लगी थी.
VIP नंबर की नीलामी से सरकारी खजाने को काफ़ी लाभ हुआ है. लोगों के बीच अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर की काफ़ी मांग होती है. दिल्ली सरकार ऐसे VIP नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी करवाती है.
परिवहन विभाग पिछले 6 महीने में 29 नीलामी आयोजित कर चुका है. इस नीलामी से 54.7 लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा हुए हैं. अब तक नीलाम हुए 151 नंबरों से सरकार को 2.29 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. परिवहन विभाग का कहना है कि VIP नंबर की मांग सर्दियों और त्यौहार के समय में काफ़ी बढ़ जाती है.