दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली ‘आम आदमी पार्टी’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में 62 सीटों पर कब्ज़ा कर बीजेपी-कांग्रेस का सफ़ाया किया है.
अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आम आदमी पार्टी’ इस बार अपने काम के दम पर लोगों का दिल जीतने में क़ामयाब रही. केजरीवाल 16 फ़रवरी को रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे. शीला दीक्षित के बाद केजरीवाल ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में कई उम्मीदवारों ने भारी वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की. जबकि कुछ उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की.
सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले कैंडिडेट्स
1- बुराड़ी विधानसभा सीट
पूर्वांचल और उत्तराखंड बाहुल इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने जनता दल (यूनाइटेड) के शैलेन्द्र कुमार को सबसे अधिक 88158 वोटों के अंतर से हराया.
2- ओखला विधानसभा सीट
इस महत्वपूर्ण सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह ख़ान ने भारतीय जनता पार्टी के ब्रहम सिंह को 71827 वोटों के भारी अंतर से हराया. ये किसी उमीदवार की दूसरी सबसे बड़ी जीत रही.
3- मटिया महल विधानसभा सीट
इस सीट से आम आदमी पार्टी के शोएब इक़बाल ने भारतीय जनता पार्टी के रविंदर गुप्ता को 50241 वोटों के भारी अंतर से हराया. ये किसी उमीदवार की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.
4- सीमापुरी विधानसभा सीट
इस सीट से आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल ने लोक जन शक्ति पार्टी के संत लाल को 56108 वोटों के भारी अंतर से हराया.
5- सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट
इस सीट से आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत ने भारतीय जनता पार्टी के राम चंदर चावरिया को 48052 वोटों के अंतर से हराया.
सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले कैंडिडेट्स
1- बिजवासन विधानसभा सीट
इस सीट से आम आदमी पार्टी के भूपिंदर सिंह जून ने भारतीय जनता पार्टी के सत प्रकाश राणा को 753 वोटों के मामूली अंतर से हराया.
2- लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट
इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को 880 वोटों के मामूली अंतर से हराया. इस सीट पार आप और बीजेपी के बीच आख़िरी राउंड तक टक्कर देखने को मिली.
3- आदर्श नगर विधानसभा सीट
इस सीट से आम आदमी पार्टी के पवन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार भाटिया को 1589 वोटों के मामूली अंतर से हराया.
4- कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट
इस सीट से आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने भारतीय जनता पार्टी के रविंदर चौधरी को मात्र 3165 वोटों के मामूली अंतर से पटखनी दी.
5- पटपड़गंज विधानसभा सीट
इस महत्वपूर्ण सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के रविंदर सिंह नेगी के बीच आख़िरी चरण तक टक्कर देखने को मिली. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने रविंदर सिंह नेगी को 3207 वोटों के मामूली अंतर से हराया.
‘आम आदमी पार्टी’ ने इस बार दिल्ली की सात लोकसभा क्षेत्र में से तीन पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली और चांदनी चौक की सभी 30 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. इन सीटों पर पार्टी के सभी दिग्गज़ जीतने में सफ़ल रहे. इनमें केजरीवाल, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिड़ला व सौरभ भारद्वाज शामिल हैं.