बीते गुरुवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की लिस्ट जारी की. लगातार चौथे साल इंदौर को सबसे साफ़ शहर घोषित किया गया. सूरत को दूसरा स्थान मिला और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को तीसरा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा करवाया जाने वाला ये सर्वे दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता का सर्वे है. इस साल 28 दिनों में 4,242 शहरों का सर्वे किय गया था और 1.9 करोड़ लोगों का पेपरलेस फ़ीडबैक लिया गया था.

इस सर्वे में कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने, वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रीटमेंट, वेस्टवॉटर को दोबारा इस्तेमाल, सॉलीड वेस्ट से होने वाले प्रदूषण जैसे कई फै़क्टर्स के आधार पर शहरों को रैंकिंग दी गई थी.

सबसे स्वच्छ शहरों के बारे में तो जान लिया, अब देखिए देश के सबसे अस्वच्छ शहरों की सूची-
सबसे स्वच्छ शहरों के बारे में तो जान लिया, अब देखिए देश के सबसे अस्वच्छ शहरों की सूची-
1. गया
2. बक्सर
3. अबोहर
4. भागलपुर
5. परसा बाज़ार
6. शिलौंग
7. इटानगर
8. दिमापुर
9. बिहार शरीफ़
10. सहरसा

10 लाख से ज़्यादा की आबादी वाले देश के सबसे अस्वच्छ शहर, नंबर 1 पर सबसे अस्वच्छ शहर है-
1. पटना
2. ईस्ट दिल्ली
3. चेन्नई
4. कोटा
5. नॉर्थ दिल्ली
6. मदुरई
7. मेरठ
8. कोयंबटूर
9. अमृतसर
10. फ़रीदाबाद
हम उम्मीद करते हैं कि ये शहर स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़