2019 आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्ती ने अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है. एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में ‘संकल्प पत्र’ जारी किया गया.
इसमें 2030 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा, राम मंदिर, किसानों की दोगुनी आय, अनुच्छेद 35A ख़त्म करना आदि भाजपा के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु हैं.
देखते हैं भाजपा के घोषणा पत्र की 10 मुख्य बातें.
1. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी.
2. Revitalising Of Infrastructure And Systems In Education के तहत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 1 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा.
3. सभी परिवारों को पक्का घर, गरीब को LPG गैस, सभी घरों तक बिजली, हर घर में शौचालय, सभी नागरिकों के पास बैंक अकाउंट.
4. 2022 तक सभी रेलवे ट्रैक का विद्युतिकरण.
5. आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.5 लाख हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे साथ ही साथ 75 नए मेडिकल कॉलेजेज़ की स्थापना होगी.
6. कुल निर्यात को दोगुना करने की दिशा में काम होगा साथ ही साथ ‘Ease Of Doing Business’ रैंकिंग में भारत का स्थान और बेहतर किया जाएगा.
7. कोर्ट का मॉर्डनाइजेशन होगा और हर पांच किलोमीटर के भीतर एक बैंकिंग सुविधा उपल्बध कराने की कोशिश होगी.
8. कार्यस्थलों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में काम होगा, मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक़ पर क़ानून बनाया जाएगा.
9. 2022 तक गंगा को स्वच्छ कर दिया जाएगा.
10. ‘गगनयान’ मिशन के तहत भारतीय एयरक्राफ़्ट में एक भारतीय को स्पेस में भेजा जाएगा.
ये तो मोटी-मोटी बातें हुईं इसके अलावा कई मुद्दों पर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अपना विज़न रखा है.