देशभर में गर्मी का कहर जारी है. चिलचिलाती गर्मी से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्मी से सड़कें पिघल रही हैं और लू के चलते लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. मौसम विभाग ने लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों की सूची में अकेले भारत के 10 शहर शामिल हैं. शनिवार को देश के 145 शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. राजस्थान के चुरू में गर्मी का अलाम ये है कि यहां तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है. शनिवार का दिन अब तक इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. भारत के 16 राज्यों में पारा सामान्य से 5 से 7 डिग्री ज़्यादा है.
शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 46.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 6 डिग्री ज़्यादा है. वहीं लखनऊ, जयपुर, भोपाल, रांची, हैदराबाद और चंडीगढ़ समेत 145 शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया, जो औसत तापमान 5 से 7 डिग्री ज़्यादा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक तेलंगाना (88) और आंध्र (67) में लू से 155 लोगों की मौतें हो चुकी है. जबकि करीब 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. केरल में 15 लोगों की मौत जबकि 288 लोग अस्पताल में भर्ती, वहीं महाराष्ट्र में 07 की मौत जबकि 456 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
ये हैं दुनिया के टॉप-5 गर्म शहर
1. बेनिना (लिबिया) – 51.9 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जून तक देशभर में गर्मी का कहर ऐसे ही जारी रहेगा. मानसून के 6 जून को केरल में प्रवेश करने की उम्मीद है. इसके बाद लोगों को लू से राहत मिल सकती है.