देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस ख़बर से देशवासी ही नहीं, दूसरे देशों के मंत्री भी दुख़ी हुए.


सुषमा अपनी वाकपटुता और समस्याएं सुलझाने के तरीकों की वजह से जानी जाती थीं. ट्विटर से लोगों की समस्याएं सुलझाने का तरीका उन्होंने ही शुरू किया. देश की इकलौती कैबिनेट मंत्री, जो सिर्फ़ एक ट्वीट दूर थीं.  

India Today

वो कोई आम नेता नहीं थीं और देश के कई लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी समझते थे. पाकिस्तान जेल में फंसे लोगों को सकुशल देश वापस लाने से लेकर, पासपोर्ट, विज़ा की वजह से घर न लौट पाने वाले लोगों तक, सबकी मदद की सुषमा स्वराज ने.


सुषमा स्वराज ने तो यहां तक कह दिया था कि मंगल पर फंसे होने पर भी वो लोगों की सहायता करेंगी.  

ट्विटर द्वारा लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुलझाने की अनगिनत कहानियां हैं-  

1. बर्लिन में इस युवती ने अपना पासपोर्ट, पैसे खो दिए सुषमा ने दिशा दिखाई 

2. दोहा एयरपोर्ट पर फंसे प्रांशु के भाई अंकित को रिलीज़ करवाया 

3. जब देह व्यापार में फंसने से देव की बहन को बचाया 

4. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 168 भारतीयों को सकुशल इराक़ से निकाला 

5. ऋषिकेश में खो गई Suzanne की बहन Sabine को ढूंढा 

6. पाकिस्तान के हीरा शिराज़ के बेटी मेडिकल वीज़ा रिक्वेस्ट को Approve किया 

7. साजिदा बीबी के वीज़ा आवेदन को तुरंत मंज़ूर किया 

8. बाली में दुर्घटना का शिकार हुई मीरा की मदद की 

9. ऑपरेशन राहत के बारे में कोई नहीं भूल सकता, जब उन्होंने यमन में फंसे हज़ारों लोगों को बचाया 

10. पाकिस्तान जेल से हामिद अंसारी को सुरक्षित देश वापसी 

सुषमा स्वराज के योगदान को ये देश कभी नहीं भूल पाएगा.