ओडिशा में आये फणी (फानी/फोनी) तूफ़ान को 43 सालों का सबसे ख़तरनाक तूफ़ान बताया जा रहा है. इसकी रफ़्तार 193 किमी प्रति घंटा थी. इस तूफ़ान की वजह से राज्य में काफ़ी नुकसान हुआ है. लोगों के घरों के खिड़की और दरवाज़े टूट गए, बसें पलट गईं यहां तक कि टेलीफ़ोन और बिजली के खंभे तक ढह गए. मगर भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO के द्वारा पहले ही दे दी गई जानकारी की वजह से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित किया जा सका. इनमें क़रीब 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका है.
इस फणी तूफ़ान में जान की हानि तो बहुत कम हुई, लेकिन जान-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बड़े संकट से गुज़र रहे ओडिशा को लोगों की मदद करने के लिए हम सबको एक साथ आना होगा. अगर आप ओडिशा के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहते हैं तो नीचे कुछ जानकारियां दी गई हैं उन्हें ध्यान से पढ़ें:
1. अगर आप फ़ंड डोनेट करना चाहते हैं, तो Chief Minister’s Relief Fund की वेबसाइट पर कर सकते हैं.
2. डोनेटकार्ट राहत के लिए आप आवश्यक चीज़ों को भी डोनेशन के रूप में दे सकते हैं. इसके लिए यहां और यहां योगदान कर सकते हैं.
3. कलिंग स्वराज फ़ाउंडेशन पीड़ितों को राहत के लिए दी जाने वाली राशि को मिलाप के ज़रिए स्वीकार कर रहा है.
4. गूंज भी इसमें शामिल है और आप इसके ज़रिए भी अपना योगदान दे सकते हैं. आप उनकी आवश्यकताओं की लिस्ट यहां देख सकते हैं.
5. Rapid Response ज़रूरतमंद लोगों को Ketto Fundraiser के तहत सर्वाइवल किट दान कर रहा है. यहां जानें कि आप कैसे मदद कर सकते हैं?
6. Oxfam India एक पोर्टल चला रहा है, जिसमें ज़रूरत की चीज़ों की लिस्ट है. इसके अलावा आप धन राशि भी दे सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
7. HelpAge India के ज़रिए भी डोनेशन दे सकते हैं. इसके लिए यहां क्लिक करके डोनेट करें.
8. जो लोग भारत के बाहर से मदद करना चाहते हैं वो UNICEF के राहत कार्यों के लिए खोले गए पोर्टल के ज़रिए कर सकते हैं.
9. ActionAid के ज़रिए भी मदद कर सकते हैं. इसके लिए यहां क्लिक करें.
10. मुंबई से बाहर के डोनर्स रश्मिकांत महापात्रा से sezindia@gmail.com पर संपर्क कर. ओडिशा के पीड़ितों की मदद करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
हम सब आपके साथ हैं ओडिशावासियों. भगवान आपको इस आपदा से लड़ने की ताक़त दे.