10-Year-Old Ayan Gupta Passed The UP Board Exam: यूपी बोर्ड (UP Board 2023) के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं. जिसमें किसी ने परीक्षा टॉप की तो किसी ने इतिहास रच दिया. हाल ही में, ग्रेटर नोएडा के अयान गुप्ता (Ayan Gupta) बहुत चर्चा में हैं. 10 वर्षीय नोएडा के रहने वाले अयान गुप्ता ने 10वीं की परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं, कौन हैं अयान गुप्ता और कैसे कर दिखाया ये ‘जादू’-
ये भी पढ़ें: 97% अंक हासिल करने के बावजूद भी 10वीं में फ़ेल हो गई भावना, जानिए आख़िर क्या मामला है
अयान गुप्ता ने UP Board के 10वीं परीक्षा पास की (Ayan Gupta Ayan Gupta Passed 10th Exams)-
यूपी बोर्ड (UP Board 2023) ने 25 अप्रैल को परीक्षा के नतीजों की घोषणा की थी. जहां यूपी बोर्ड ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़कर सिर्फ़ 67 दिनों में Results सुना दिए. इस बार 27 लाख बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें से सिर्फ़ 19 लाख बच्चे पास हो पाए. जिसमें से एक अनोखा बच्चा भी था. जिसका नाम ‘अयान गुप्ता’ है.
ग्रेटर नोएडा के 10 वर्षीय अयान गुप्ता ने यूपी बोर्ड (UP Board 2023) पास करके लोगों को हक्का-बक्का कर दिया है. परीक्षा में अयान के हिंदी में 73, अंग्रेज़ी में 74, गणित में 82, विज्ञान में 83, सोशल साइंस में 78 और कंप्यूटर में 70 अंक आए हैं.
ये भी पढ़ें: UP Board Topper: प्रियांशी सोनी 10वीं और शुभ चपरा बने 12वीं के टॉपर, जानिए कितने अंक हासिल किये
बोर्ड से मिली स्पेशल अनुमति
यूपी बोर्ड (UP Board 2023) की परीक्षा में बैठने के लिए Eligibility 14 वर्ष है. लेकिन अयान के स्कूल के प्रिंसिपल ने बोर्ड से स्पेशल अनुमति ली थी ताकि वो परीक्षा दे पाए. अयान ग्रेटर नोएडा (दादरी) के रहने वाले हैं. उनके पिता CA (Chartered Accountant) हैं और उसकी माता ने उसे घर पर ट्यूशन पढ़ा कर परीक्षा के लिए तैयार किया था. उसके माता-पिता ने बताया कि कोविड के दौरान अयान अपनी स्कूल की किताबें पढ़-पढ़ कर थक गया था और वो बड़ी कक्षा की किताबें पढ़ना चाहता था.
इसीलिए उसे होम ट्यूशन और एक ऐसे स्कूल में पढ़ाया जहां वो स्पेशल अनुमति लेकर परीक्षा दे सके. अयान के सपने भी बहुत बड़े हैं. वो इंजीनियर बनना चाहता है, अब वो JEE की परीक्षा की तैयारी करेगा.
वाह! जीनियस माइंड!