कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंअप कॉमेडिय मुनव्वर फ़ारूक़ी को अंतरिम ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर पहले से अधिक कॉन्फ़िडेंट और स्ट्रॉन्ग नज़र आ रहे हैं. वहीं अब मुन्वर फ़ारूक़ी के बचाव में 100 कलाकारों ने एकजुटता दिखाई है.
रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन कुणाल कामरा, लेखक अरुंधति रॉय, अभिनेत्री कल्कि कोचलनि और पूजा भट्ट समेत 100 कलाकारों ने मुनव्वर पर लगे आरोपों को ख़ारिज करने की मांग की है. कलाकारों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि फ़ारूक़ी की गिरफ़्तारी अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिये ख़राब संकेत है.
आपको बता दें कि इंदौर पुलिस ने एक जनवरी को मुनव्वर को हिंदू देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 50000 रुपये की ज़मानत पर रिहा कर दिया. जेल से निकलने के बाद फ़ारूकी ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें ने उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वो कॉमेडी छोड़ नहीं रहे, बल्कि उसे जी रहे हैं.