कोविड-19 से अब तक देश में 73 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत में जब ये महामारी तेज़ी से अपने पैर पसार रही थी तब ये कहा गया था कि इससे सबसे अधिक ख़तरा बुज़ुर्गों को है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में कई बुज़ुर्ग इस बीमारी को मात दे चुके हैं, इनमें 100 साल से अधिक उम्र के लोग भी हैं. अब इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की रहने वाली 102 साल की दादी मां का भी नाम शामिल हो गया है.

मुम्मानेनी सुब्बम्मा जो राज्य के ज़िले अनंतपुर के एक गांव पेड्डा कामावरिपल्ले की रहने वाली हैं, उन्होंने कोरोना को मात दे दी है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि उन्होंने होम आइसोलेशन में रहते हुए ये जंग जीती है.

newindianexpress

सुब्बम्मा जी को 21 अगस्त को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. वो गांव में अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके 62 वर्षीय बेटे सहित घर के 4 सदस्यों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. बेटे को अस्पताल ले जाना पड़ा क्योंकि वो डायबिटीज़ के मरीज़ हैं. वहीं उनकी पत्नी, बेटे और मां को घर में ही आसोलेशन में रखा गया था.

कैसे उन्होंने कोरोना को मात दी?

indianexpress

सुब्बम्मा जी ने अपनी दवाइयां समय पर लीं. साथ में डाइट का भी ख़्याल रखा. उन्होंने भोजन में स्वीट लेमन जूस, Ragi Mudda(रागी के आटे से बनने वाली स्पेशल डिश), चिकन और दूसरे नॉन वेजिटेरियन फ़ूड खाए. इस तरह उन्होंने कोरोना को हरा दिया.

indianexpress

उनके ठीक होने की ख़बर पूरे इलाके में तेज़ी से फैल गई. ये गुड़ न्यूज़ सुनते ही उनके जानने वाले और रिश्तेदार उन्हें बधाई देने उनके घर आ रहे हैं. सच में सुब्बम्मा जी किसी फ़ाइटर से कम नहीं. 

deccanchronicle

कोरोना काल में आई ऐसी ख़बरें उम्मीद की किरण जगाती हैं. अगर इस उम्र में सुब्बम्मा जी कोरोना को हरा सकती हैं तो दूसरे लोग भी ऐसा कर सकते हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.