लॉकडाउन का तीसरा फ़ेज़ चल रहा है लेकिन इसके बावजूद भारत में कोरोना वायरस के मामले हर रोज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं. देश में इस वक़्त संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56 हज़ार के पार चला गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में 3,390 नए मरीज़ मिले हैं. साथ ही 103 मौतें दर्ज की गई है. इस वक़्त कुल संक्रमित लोगों की बात की जाए तो ये आंकड़ा 56,409 है. वहीं, 1,890 लोगों की मौत हुई है, जबकि 16,790 मरीज़ ठीक हुए हैं. 

indiatvnews

देश में 1 से लेकर आज 8 मई तक 20 हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं. 

जानिए भारत के राज्यों की स्थिति- 

-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सबसे तेज़ी से फैला है. यहां 17,974 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अकेले मुंबई में ही 11 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ हैं. राज्य में 694 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

-गुजरात कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. यहां अब तक 7,013 लोग इस ख़तरनाक वायरस का शिकार हो चुके हैं, जबकि 425 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़े शहरों में लॉकडाउन को और सख़्त कर दिया है. अहमदाबाद में पहले ही सब्ज़ी और राशन की दुकानें बंद कर दी गई हैं और शनिवार से सूरत में भी इसे लागू किया जाएगा. इस दौरान केवल दूध और मेडिसिन की दुकानें ही खुलेंगी. 

thehindu

-दिल्ली में 5,980 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 66 लोगों की मौत हुई है. 

दिल्ली में सुरक्षा बलों पर कोरोना ने हमला बोल दिया है. विभिन्न केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से क़रीब 500 मामले सामने आए हैं. अब सभी यूनिट ने कोविड मामलों की निगरानी करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सेल का गठन किया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. अब तक 195 जवान संक्रमित हो चुके हैं. CRPF के भी 150 जवान पॉज़िटिव पाए गए हैं. वहीं, 900 के क़रीब सीआपीएफ़ जवान क्वारंटीन में हैं. 

thehindu

-तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 5,409 हो गई है. वहीं, 37 मरीज़ों के मरने की ख़बर है. 

-राजस्थान में 26 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गई है. वहीं, 100 लोगों की मौत हो चुकी है.