गणतंत्र दिवस के मौक़े पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का एलान किया. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इनमें तमिलनाडु की 105 साल की एम. पप्पम्माल का भी नाम है. उन्हें कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.
105 साल की एम. पप्पम्माल तमिलनाडु के कोयंबटूर के थेक्कमपट्टी गांव की रहने वाली हैं. वो पिछले कई सालों ऑर्गेनिक खेती करती आ रही हैं. उनकी गांव में एक दुकान भी है. वो कई दशकों से जैविक खेती करती आ रही हैं. उनके खेत भवानी नदी के किनारे हैं.

यही नहीं वो दूसरों लोगों को भी जैविक खेती करने के लिए भी कहती हैं. एम. पप्पम्माल के पास 2.5 एकड़ ज़मीन है. वो इसमें दाल, सब्ज़ियां, बाजरे आदि की खेती करती हैं. बुज़ुर्ग होने के बावजूद वो खेतों में बड़े आराम से काम कर लेती हैं.

एम. पप्पम्माल को इस पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इसका एलान होते उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. यही नहीं पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस लक्ष्मण ने भी उनकी तारीफ़ करते उन्हें नमन किया है.
Age is only a number. 105 year old Pappammal is a legend in organic agriculture. She works at her field in Thekkampatti, TN and cultivates millets,pulses & vegetables across 2.5 acres & runs a provision store & eatery. She has been honoured with the #PadmaShri award. Naman 🙏🏼 pic.twitter.com/39kpwxIknL
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 26, 2021
खेती करने के साथ ही वो कृषि से जुड़े दूसरे कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जानी जाती हैं. यही नहीं एम. पप्पम्माल तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय की सलाहकार समिति का भी हिस्सा हैं. वो पॉलिटिक्स में भी हाथ आज़मा चुकी हैं.

एम. पप्पम्माल थेक्कमपट्टी पंचायत की वार्ड मेंबर भी रह चुकी हैं. इन्हें मिलाकर कुल 10 लोगों को इस साल तमिलनाडु से पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.