दिल्ली पुलिस ने बीते बुधवार को बताया कि उन्होंने 106 लोगों को गिरफ़्तार किया है और 18 FIR दर्ज की हैं.

पुलिस ने ये भी बताया कि सीसीटीवी फ़ुटेज के ज़रिए दोषियों की पहचान की जा रही है. रंधावा ने ये भी बताया कि बीते बुधवार को कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. सीनियर पुलिस अफ़सर इलाके़ में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ़्लैग मार्च कर रहे हैं.
जिन घरों के ऊपर से पुलिस और आम जनता पर पत्थर फेंके गए थे, उनकी ड्रोन से पहचान की जा रही है. रंधावा ने ये भी बताया कि दोषियों को बख़्शा नहीं जायेगा.

रंधावा ने हिंसा करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि क़ानून को हाथ में लेने वालों को कड़ी सज़ा दी जाएगी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते रविवार से भड़की हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हैं. मृतकों में दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्सटेबल और आईबी का भी एक सदस्य शामिल है.