देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,900 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में 10,667 नए केस सामने आ चुके हैं. वहीं, रिकॉर्ड 380 लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल 9,918 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है.   

timesofindia

हालांकि, 52 फ़ीसदी से ज़्यादा के रिकवरी रेट के साथ 1,80,326 संक्रमितों की इलाज किया जा चुका है. फ़िलहाल देश में 1,53,613 एक्टिव केस हैं.  

राज्यों के हालात-  

-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 178 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है. वहीं, 2,786 नए पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. राज्य में कुल 1,10,744 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही, 4,128 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.   

-तमिलनाडु में सोमवार को सर्वाधिक मौतें दर्ज की गई हैं. क़रीब 44 कोरोना मरीज़ों की जान चली गई. वहीं, 1,800 से ज़्यादा नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,504 हो गई है.   

firstpost

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने सोमवार को चेन्नई समेत राज्य के चार जिलों में 12 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया. इसकी शुरुआत 19 जून से होगी.    

-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में क़रीब 1,647 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल पॉज़िटिव केस बढ़कर 42,829 पर पहुंच गए हैं. वही, 1,400 मरीज़ों की अब तक मौत हो चुकी है.  

time

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ़ के बाद मंगलवार को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने ख़ुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बता दें, सांस लेने में परेशानी कोरोना का एक लक्षण है, जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना टेस्ट कराया गया है, उनके टेस्ट की रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी. फ़िलहाल हॉस्पिटल में उन्हें ऑक्सीज़न सपोर्ट पर रखा गया है.  

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियों कॉन्फ़्रेसिंग के ज़रिए बातचीत करेंगे. इसमें मौजूदा हालात, अनलॉक के बाद की स्थिति, कोरोना वायरस के मामलों को लेकर मंथन होगा. 20 मार्च के बाद से मुख्यमंत्रियों के साथ ये उनकी छठी बातचीत होगी.