कोरोना वायरस से चीन में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. Indian Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 1000 से ज़्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं. 

NY Times

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, चीन से भारत लौटे 11 लोगों (7 केरल, 2 मुंबई, 1 बेंगलुरु और 1 हैदराबाद ) को अस्पतालों में अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. इन लोगों की जांच हो रही है और पता किया जा रहा है कि ये कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं. चीन से केरल लौटे 80 लोगों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 73 ने कोरोना वायरस होने के कोई लक्षण नहीं मिले. 


India Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, Hubei क्षेत्र हेल्थ कमीशन शनिवार को एक स्टेटमेंट में बताया कि कोरोना वायरस के 180 नये केस सामने आये हैं. 

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर चीन यात्रा करने वालों के लिए एडवाइज़री जारी की है. 

कोरोना वायरस की वजह से चीन के 3 शहर बंद कर दिया गये हैं ताकी ये खतरनाक वायरस अन्य शहरों और देशों तक न फैले. मलेशिया ने भी शनिवार को कोरोना वायरस के 3 केस की जानकारी दी. 


बीते शुक्रवार को फ़्रांस ने भी अपने देश में 2 केस की जानकारी दी, ये यूरोप की पहली घटना है. 

Way 2 Break

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, चीन और हॉन्ग-कॉन्ग से भारत लौट रहे यात्रियों की ऐयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.


 AIIMS, दिल्ली ने कोरोना वायरस के केस के ट्रीटमेंट के लिए Isolation Ward तैयार किया है.

केरल सरकार ने कोरोना वायरस पर लोगों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है- 0471-2552056. एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी में केरल की एक नर्स में कोरोना वायरस पाया गया है.