कोरोना वायरस से चीन में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. Indian Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 1000 से ज़्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, चीन से भारत लौटे 11 लोगों (7 केरल, 2 मुंबई, 1 बेंगलुरु और 1 हैदराबाद ) को अस्पतालों में अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. इन लोगों की जांच हो रही है और पता किया जा रहा है कि ये कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं. चीन से केरल लौटे 80 लोगों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 73 ने कोरोना वायरस होने के कोई लक्षण नहीं मिले.
Novel #coronavirus outbreak in #China: Travel Advisory to travelers visiting China.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @NITIAayog @MoCA_GoI @MEAIndia pic.twitter.com/cRZghPZXiR
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 25, 2020
कोरोना वायरस की वजह से चीन के 3 शहर बंद कर दिया गये हैं ताकी ये खतरनाक वायरस अन्य शहरों और देशों तक न फैले. मलेशिया ने भी शनिवार को कोरोना वायरस के 3 केस की जानकारी दी.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, चीन और हॉन्ग-कॉन्ग से भारत लौट रहे यात्रियों की ऐयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
केरल सरकार ने कोरोना वायरस पर लोगों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है- 0471-2552056. एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी में केरल की एक नर्स में कोरोना वायरस पाया गया है.