दुनिया में हर रोज़ न जाने कितने लोग मारे जाते है. लेकिन सोमालिया एक ऐसा देश हैं, जहां हर रोज़ हज़ारों बच्चों की मौत हो रही है. इस बार वहां के राष्ट्रपति ने जानकारी देते हुए कहा महज एक दिन में करीब 110 लोगों की मौत सिर्फ़ भूख के कारण हो गई है.
इस साल की शुरुआत में UNICEF ने बताया था कि सोमालिया में बच्चों के हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हैं. वहां करीब 27 हज़ार से ज़्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. यहां Famine और Diarrhea ने लोगों को अपना शिकार बनाया हुआ है. राष्ट्रपति Hassan Ali Khaire के मुताबिक, वहां की सरकार पूरी कोशिश में है कि लोगों तक सहायता पहुंचाई जाए.
हर रोज़ सोमिलिया का राजधानी Mogadishu की तरफ़ लोग खानें की तलाश में आ रहे हैं. एक आकड़े के मुताबिक करीब 7 हज़ार से ज़्यादा लोग खाने के लिए अपना घर छोड़ रहे हैं.
As drought intensifies & famine looms, WFP gives urgent support to mothers & children in #Somalia 🇸🇴 #FacingFamines https://t.co/ihcyDYLq8v pic.twitter.com/PnCrseF6yd
— World Food Programme (@WFP) March 4, 2017
पूरे सोमालिया में करीब 363 हज़ार बच्चों को तुरंच इलाज़ की ज़रूरत है. लेकिन सरकार हर बच्चे तक दवाइयां और सहायता पहुंचाने में नाकाम है. कहीं भी लोगों को साफ़ पीने का पानी उपलब्ध नहीं है और ये इन बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बना है.