भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 3,32,559 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में 11,502 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल 9,521 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.  

newindianexpress

हालांकि, अच्छी बात ये है कि क़रीब 51 फ़ीसदी की दर से अब तक 1,69,683 कोरोना मरीज़ रिकवर हुए हैं. फ़िलहाल देश में 1,53,316 एक्टिव केस हैं.   

ICMR के मुताबिक़, देश में अब तक 57,74,133 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में 1,15,519 टेस्ट हुए हैं.   

राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति-  

-कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. राज्य में 1,07,958 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3,000 से ज़्यादा नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, क़रीब 120 मरीज़ों की मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,950 पहुंच गई है.  

economictimes

अकेले मुंबई में 58 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ हैं. वहीं, 2,182 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.  

-तमिलनाडु कोरोना से दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. यहां संक्रमितों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे में 1,974 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,661 पर पहुंच गई है. राज्य में रविवार को क़रीब 38 मरीज़ों की मौत भी हुई है. अब तक कुल 435 लोगों की मौत हो चुकी है.  

राज्य में चेन्नई में कोरोना का सबसे ज़्यादा प्रसार है. रविवार को 1,400 केस अकेले इसी शहर में हुए. चेन्नई में कुल 31,896 पॉज़िटिव मरीज़ हैं.   

thestatesman

-दिल्ली में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 40 हज़ार के पार चली गई है. महज़ छह दिनों में 10 हज़ार नए कोरोना केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 2,224 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं.  

ऐसे हालात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसके बाद उन्होंने आज यानि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है.  

indianexpress

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोनवायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए 16 और 17 जून को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. 20 मार्च के बाद से मुख्यमंत्रियों के साथ ये उनकी छठी बातचीत होगी. गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में यूनाइटेड किंगडम को पछाड़कर महामारी से बुरी तरह प्रभावित देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया था.