आईपीएस अफ़सर…
नाम सुनते ही एक सम्मान की भावना जाग जाती है. आसान नहीं है आईपीएस बनना.
लेकिन आईपीएस भी कभी-कभार फ़ेल हो जाते हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी, हैदराबाद के 2016 रेग्युलर रिक्रूट बैच के अफ़सर ज़रूरी परीक्षा पास करने में ही असफ़ल हो गए.

122 में से 119 अफ़सर 1 या 2 विषय क्लियर नहीं कर पाए. इस बैच में कुल 136 अफ़सर थे. इनमें 12 विदेशी पुलिस ऑफ़सर भी शामिल हैं. ये अफ़सर भी फ़ेल हुए हैं. परिक्षा में फ़ेल होने के बावजूद ये अफ़सर ग्रैजुएट हो गए और अब अपने-अपने कैडर में कार्यभार संभालेंगे.
ये अफ़सर जिन विषयों में फ़ेल हो गए उनकी दोबारा परिक्षाएं होंगी. 3 Attempt में भी अगर वे उन विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए, तो उन्हें सर्विस से बरख़ास्त कर दिया जाएगा.
आईएएस अफ़सरों को लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिसट्रेशन में ट्रेनिंग दी जाती है और आईपीएस अफ़सरों को हैदराबाद में.

अनुत्तीर्ण अफ़सरों में से कुछ को मेडल और ट्राफ़ियां भी मिली हैं.
एक आईपीएस प्रोबेशनर ने TOI को बताया,
ये सामान्य परिणाम नहीं है. परिक्षाओं में फ़ेल होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन एकेडमी के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में अफ़सर कभी फ़ेल नहीं हुए.
फ़ेल होने के बावजूद इन प्रोबेशनर अफ़सरों को ऑन-फ़ील्ड पोस्टिंग मिल जाएगी. ये सही है या ग़लत पता नहीं, पर सोचने वाली बात तो है.