सितम्बर में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई 8 वर्षीय प्रद्युमन की मौत को ले कर सीबीआई ने एक बड़ा खुलासा किया है. बुधवार सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई ने बताया कि इस हत्या के पीछे 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का हाथ था, जिसने पेपर को स्थगित कराने के लिए स्कूल टॉयलेट में मासूम की हत्या कर दी थी.

अपनी जांच में सीबीआई ने बच्चे के साथ हुई किसी भी तरह की यौन शोषण की घटना से इंकार किया है. इससे पहले इस हत्या के आरोप में स्कूल बस के एक कंडक्टर को गिरफ़्तार किया गया था.

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने मीडिया को बताया कि ‘शुरुआती जांच में 11वीं के एक छात्र का नाम सामने आया है, जिसने एग्ज़ाम और पेरेंट्स मीटिंग को टालने के लिए इस कुकृत्य का सहारा लिया.’

आरोपी छात्र के पिता का कहना है कि ‘एक दिन पहले सीबीआई के कुछ अधिकारी उनके बेटे से सवाल पूछने के लिए उसे लेकर गए. इसके एक दिन बाद उन्होंने बताया कि उनके बेटे को प्रद्युमन की हत्या करने के अपराध में हिरासत में ले लिया गया है.’ 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘हम पहले दिन से ही अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग करते आ रहे हैं. मेरे बेटे का बयान भी सेक्शन 164 CrPC के तहत दर्ज है. मेरे बेटे को एक साजिश के तहत जानबूझकर फंसाया जा रहा है.’