पिछले सप्ताह अमेरिका के शिकागो राज्य में एक 125 साल पुराने सिक्के की नीलामी साढ़े नौ करोड़ में हुई. 1894 में सिर्फ़ ऐसे 24 सिक्के बनाए गए थे, वर्तमान में सिर्फ़ 9 बचे हुए हैं.
इस सिक्के को रियल सॉल्ट लेक के मालिक और बिज़नेसमैन डिल लॉय ने निजी संग्रह के लिए ख़रीदा है. इस सिक्के का नाम बार्बर डाइम है. चार्ल्स ई. बार्बर ने इस सिक्के का डिज़ाइन किया था.
यह सिक्का कभी लॉस एंजलिस लेकर्स बेसबॉल टीम के मालिक जैरी बस के पास था. 1988 में इसकी निलामी की गई. 2016 में ऐसे ही एक सिक्के की निलामी की गई थी, जिसे किसी ने 14 करोड़ में ख़रीदा था, ख़रीददार की पहचान गुप्त रखी गई थी.
1894 में सेन फ़्रेंसिस्को मिंट के सुप्रीटेंडेंट लॉन डेगेट ने 1894 में ऐसे तीन सिक्के अपनी बेटी को हैली को दिए थे. हैली ने उनमें से दो सिक्के को एक कॉइन डीलर के बेच दिया था और तीसरे सिक्के से आइसक्रीम ख़रीदा था.