देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3.68 लाख के पार चले गए हैं. पिछले 24 घंटे में 12,881 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, 334 लोगों की मौत हो गई है.   

thehindu

मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़े में तेज़ी से उछाल देखने को मिला था, क्योंकि महाराष्ट्र और दिल्ली ने पहले रिपोर्ट नहीं की गईं मौतों को भी अपडेट कर शामिल किया था. मृतकों की संख्या में क़रीब 1,600 से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई थी.   

इस वक़्त देश में 3,68,389 कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, 12,274 लोगों की मौत हो चुकी है. 50 फ़ीसदी के रिकवरी रेट के साथ अब तक 1,94,696 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से आग्रह किया कि “लोग घबराएं नहीं क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इस रिकवर हो रहे हैं.” फ़िलहाल देश में 1,61,374 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ हैं.  

राज्यों की स्थिति-  

-बुधवार को महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं. 3,300 से ज़्यादा लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,752 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में क़रीब 114 मरीज़ों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 5,651 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.  

timesofindia

-महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां संक्रमितों की आंकड़ा 50 हज़ार के पार कर गया है. बुधवार को राज्य में सर्वाधिक 2,174 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं.  

-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में क़रीब 2,500 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कुल 47 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, बुधवार को क़रीब 67 मरीज़ों के मरने की ख़बर है. यहां अब तक 1,904 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बता दें, महाराष्ट्र के बाद सबसे ज़्यादा कोरोना मरीज़ों की मौत दिल्ली में ही हुई है.  

newindianexpress

-गुजरात में पिछले 24 घंटे में 520 कोरोना मरीज़ सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 25,148 हो गई है. वहीं, 27 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,561 हो गई है.  

-उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में 591 नए मरीज़ सामने आए. जबकि, 30 की मौत हुई. यहां अब तक 15,181 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, 465 मरीज़ों की अपनी जान गंवानी पड़ी है.