ब्राज़ील में फैल रहे तेल प्रदूषण का प्रतीक बन गया है ये बच्चा. बीते 21 अक्टूबर को Associated France Presse (AFP) के स्ट्रिंगर ने Cabo de Santo Agostinho के Itapuama Beach पर ये तस्वीर खिंची.


तस्वीर में बच्चा समंदर में फैले तेल प्रदूषण से निकलता दिख रहा है. ब्राज़ील के पूर्वोत्तर समुद्री तट पर पिछले 2 महीनों से तेल की वजह से प्रदूषण फैल रहा है.  

13 वर्षीय Everton Miguel dos Anjos अपने 4 भाईयों, कई Cousins और सैंकड़ों वॉलन्टियर्स के साथ, समुद्र और समुद्री तटों से तेल साफ़ करने में जुटे थे.


पहले तो Everton टी-शर्ट पहनकर समुद्र में उतरा पर फिर उसने देखा कि उसके कपड़े ज़्यादा गंदे हो रहे थे तो उसने पॉलीथिन को ट्यूनिक बनाकर पहन लिया.  

Rte

Everton ने फ़ोटोग्राफ़र को बताया कि उसकी मां ने तस्वीर देखी तो उसे डांटा.


तस्वीर लेने के 4 दिन बाद समंदर काफ़ी साफ़ हो गया था.