मुंबई में 4 लोग मिलकर एक 13 साल के बच्चे का Rape करते हैं, जिससे बच्चे की मौत हो जाती है. आप किसी फ़िल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि मुंबई में घटित हुई एक ख़ौफ़नाक घटना की सच्चाई पढ़ रहे हैं.
मुबंई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 12 जुलाई को चार लोग मिलकर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले ज़ाहिद का यौन शोषण कर, उसे बुरी तरह घायल कर देते हैं. घायल अवस्था में बच्चे के माता-पिता ने उसे मुंबई के Sion हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत में किसी तरह का सुधार न देखते हुए, 20 जुलाई को उसे KEM अस्पताल में शिफ़्ट कर दिया गया. बीते मंगलवार को रक़्तचाप में गिरावट आने के कारण बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ज़ाहिद का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया, ‘इलाज के दौरान ज़ाहिद ने अपने माता-पिता को बताया था कि 6 जून के बाद से आरोपी लगातार उसका यौन शोषण कर रहे थे, यहां तक कि आरोपियों ने ख़ुलासा करने पर ज़ाहिद और उसके परिवार को मारने की धमकी भी दी थी.’
फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ जांच में भी बच्चे के यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है. मृत बच्चे के माता-पिता के बयान के मुताबिक, ‘उन्हें कुछ दिनों तक परेशान किया गया था, लेकिन उसका कारण उन्हें नहीं पता.’
फ़िलहाल पुलिस Protection Of Children from Sexual Offences (POCSO) के तहत मुकादमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
Source : huffingtonpost