उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है. दिन-दहाड़े 14 मनचलों ने दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं, उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट पर पोस्ट भी कर डाला. ये घटना इस बात की पोल खोलती है कि महिलाएं प्रदेश में कितनी सुरक्षित हैं और मनचलों के दिल में क़ानून का कितना डर है.
ये घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र की है. वीडियो में लड़कियां मनचलों से रहम की भीख मांगती दिख रही हैं, पर लड़के उनके साथ भूखे भेड़ियों जैसा बर्ताव किये जा रहे हैं, कभी उन्हें गलत ढंग से छू रहे हैं, तो कभी उन्हें गोद में उठा ले रहे हैं. लकड़े इतने बेख़ौफ़ हैं कि खुद ही ये सब रिकॉर्ड करते जा रहे हैं.
रामपुर के एसपी विपिन टांडा ने बताया कि बीती रात चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शाहनवाज़, सद्दाम, फाज़िल, शराफत, दानिश, नावेद, भूरा, बाबू, नदीम, आसिम, फरमान, रईस, शाने आलम और सिराज़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
पीड़िता ने बताया कि वो अपनी बहन और भाई के साथ बाज़ार गई थी. वापस आते वक्त रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. भाई दोनों बहनों को वहीं छोड़कर, पेट्रोल भरवाने चला गया. इस बीच दोनों बहनें शौच के लिए सड़क किनारे जंगल के अंदर चली गईं. इसके बाद ही मनचले उनके पीछे लग गए. करीब 10-12 लड़कों ने उन्हें चारों तरफ़ से घेर लिया और उनके साथ छेड़खानी करने लगे. जब उनका भाई वापस आया, तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस पर मनचलों ने उनके भाई को भी पीटा.
घटना वहां की है, जहां के विधायक समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता आज़म खान हैं और उस राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. दोनों ने क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर खूब वोट बटोरे हैं, लेकिन ये वीडियो साफ़ कर देता है कि महिलाएं दिन में भी सुरक्षित नहीं हैं.