इन दिनों सोशल मीडिया पर मुंबई के एक 14 साल के बच्चे का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. ये बच्चा सड़क किनारे चाय बेचकर परिवार का पेट पाल रहा है. बच्चे का नाम सुब्हान है. इस बच्चे की कहानी सुनकर हर किसी की आंखें भर आएंगी.

दरअसल, सुब्हान की मां की बस कंडक्टर की नौकरी करती थीं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण रहे नौकरी छिन गयी. पिता 12 साल पहले चल बसे थे. ऐसे में परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सुब्हान चाय बेचने को मजबूर है.  

सुब्हान मुंबई के भिंडी बाज़ार में सड़क किनारे ठेले पर चाय बनाकर कई जगह सप्लाई करता है. फ़िलहाल सुब्हान के पास ख़ुद की दुकान नहीं है, लेकिन वो किसी दूसरे की दुकान के सहारे गुज़ारा करने को मज़बूर है. वो दिन भर में 300-400 रुपये की कमाई कर लेता है. इसी पैसे से 4 लोगों के परिवार का गुज़ारा हो पाता है.  

ANI से बातचीत में सुब्हान ने कहा कि, 12 साल पहले मेरे पिता का देहांत हो गया था. मां को दूसरी नौकरी नहीं मिल पा रही है. मेरी बहनें ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रही हैं. मैं ख़ुद भी पढ़ाई कर रहा हूं, लेकिन घर में पैसे नहीं थे तो मुझे मजबूरन चाय बेचनी पड़ रही है. दिन भर में जो भी कमाई होती है उससे अगले सामान ख़रीदने के बाद जो पैसे बचते हैं मां को दे देते हैं. कुछ रकम मैं अपने पास सुरक्षित रख लेता हूं. 

सोशल मीडिया पर सुब्हान की कहानी दुनिया के सामने आने पर लोगों ने भी मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.