15 साल की उम्र में ज़्यादातर बच्चे जहां वीडियो गेम्स और मोबाईल फ़ोन में लगे रहते हैं. उत्तर प्रदेश के ज़िला, फ़िरोज़ाबाद के अभय अग्रवाल ने 15 साल की उम्र में ही IIT की परीक्षा पास कर ली.

अभय ने IIT परीक्षा में 2467 रैंक हासिल की और IIT-BHU में Mechanical Engineering में अपनी सीट पक्की कर ली.

Abp

अभय ने अपनी सफ़लता के बारे में बताते हुए कहा,

‘मैंने अपने ही शहर में कोचिंग की और कोचिंग के शिक्षकों ने मुझे हमेशा अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.’

15 साल की उम्र में तो अधिकतर बच्चे दसवीं बोर्ड्स की तैयारी में लगे रहते हैं, पर अभय IIT-कानपुर में अपने Documents Verify करवाने के लिए पहुंचा था.

अभय की दसवीं की मार्कशीट से इस बात की पुष्टि होती है कि उसका जन्म 6 नवंबर, 2001 में हुआ था. अभय ने 12वीं में सीबीएसई बोर्ड से 87.2 प्रतिशत अंक और दसवीं में यूपी बोर्ड से 85.63 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

भविष्य में अभय Robotics Engineer बनना चाहता है.

अभय एक सामान्य परिवार से है और उसके पिता फ़िरोज़ाबाद नगर निगम में पंप Attendant के तौर पर काम करते हैं. अभय ने आईआईटी की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट से दूरी बनाकर रखी.

Mensxp

अभय उन सब बच्चों के लिए एक मिसाल हैं, जिन्हें लगता है कि अच्छी पढ़ाई सिर्फ़ बड़े शहरों से ही हो सकती है. ये सच है कि बड़े शहरों में बहुत सी सुविधाएं मिल जाती हैं, पर बड़े शहर में जाकर ही पढ़ाई हो ये ज़रूरी नहीं है.

Source: Indian Express

Feature Image Source: DNA