तोंद Angry Me!

एक न एक दिन तो ये होना ही था. दिवाली के फ़ौरन बाद अहमदाबाद के 152 पुलिस अधिकारी तीन महीने के एक मिशन पर निकलेंगे. अपनी तोंद को कम कर के कमर 36 इंच तक पहुंचाने का मिशन.

सेक्टर 2 के एडिशनल कमिश्नर, अशोक यादव के अनुसार उन्होंने 152 ऐसे अधिकारीयों की सूची बनायी है जिनकी कमर 42 और 44 इंच से ज़्यादा है. इनमें एक पुलिस इंस्पेक्टर, सात सब-इंस्पेक्टर्स और 144 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर्स, हेड कॉन्स्टेबल्स, पुलिस कॉन्स्टेबल्स और लोक रक्षक शामिल हैं.

अशोक यादव का कहना है कि पुलिस वालों का काम ऑफ़िस में बैठना नहीं है, उन्हें फ़ील्ड में एक्टिव रहने की ज़रुरत होती है लेकिन ऐसी ओबेसिटी से पीड़ित ये पुलिस अधिकारी अक्सर अपराधियों को पकड़ने में पीछे रह जाते हैं

इस काम को अंजाम देने के लिए कई हॉस्पिटल्स के साथ मिल कर 3 महीने का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाया गया है जिसमें डाइट प्लान और एक्सरसाइज़ेज़ हैं. प्रोत्साहन के लिए जिन पुलिस अधिकारीयों ने मेहनत कर के 36 इंच कमर का लक्ष्य पूरा किया, उन्हें 2000 रुपये का नक़द इनाम दिया जाएगा.

अब देखना होगा कि ये 152 पुलिस अधिकारी इस मिशन से दूर भागते हैं या इसके लिए भाग कर ख़ुद को सेहतमंद बनाते हैं.