कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में क़हर मचा रखा है. तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमितों की संख्या हर रोज़ तेज़ी से बढ़ रही है. विश्व में 2,252,596 लोग अब तक इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 154,330 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि 574,818 लोग ऐसे भी हैं, जिनका सफ़लतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1,523,448 हैं. 

nbcnews

जानिए विश्व में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति- 

-अमेरिका में कोरोना वायरस क़हर जारी है. यहां 710,272 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 37,175 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ही यहां 32,165 नए केस सामने आए हैं. जबकि 2,535 लोगों की जान गई. शनिवार को यहां अब तक 537 नए केस सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां एक्टिव केस 609,587 हैं. 

-स्पेन में 190,839 लोग कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, 20,002 लोगों की जान चली गई. शुक्रवार को यहां 5,891 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 687 लोगों के मरने की ख़बर है. यहां एक्टिव केस 96,040 हैं. 

deccanherald

-इटली में 172,434 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 22,745 लोगों की जान गई है. शुक्रवार को यहां 3,493 नए केस सामने आए हैं, जबकि 575 लोगों की मौत हो गई. यहां एक्टिव केस 106,962 हैं. 

-फ़्रांस में 147,969 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, 18,681 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. शुक्रवार को यहां 1,909 नए केस सामने आए हैं, जबकि 761 लोगों की मौत हुई है. यहां एक्टिव केस 94,868 हैं. 

-जर्मनी में 141,397 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, 4,352 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को यहां 3,699 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 300 लोगों की मौत हो गई. यहां एक्टिव केस 53,931 हैं. 

reuters

-ब्रिटेन में कोरोना से 108,692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 14,576 लोगों की जान चली गई. शुक्रवार को यहां 5,599 कोरोना मरीज़ मिले हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 847 है. यहां 93,772 एक्टिव केस हैं. 

-चीन में 82,719 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 4,632 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को यहां 27 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. इनमें से 17 विदेश से आए नागरिक शामिल हैं. 

बता दें, चीन पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के वास्तविक आंकड़े छिपाने का आरोप लग रहा है. उसकी काफ़ी आलोचना की जा रही है. जिसके बाद चीन में मृतकों की संख्या में संशोधन किया गया. वुहान शहर जहां से ये ख़तरनाकर महामारी निकली है, यहां संशोधित आंकड़ों के बाद मृतकों की संख्या में 1,290 की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, चीन के मुताबिक़, देश में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया गया है और अब एक्टिव केस महज़ 1,058 रह गए हैं.