मलेशिया का एक छोटा गांव, लोग रोज़ की तरह अपने काम में जुटे थे. रोज़मर्रा के काम में व्यस्त लोगों को अंदाज़ा भी नहीं था कि उनके बीच एक बिन बुलाया मेहमान था. ये मेहमान 16 फ़ीट लम्बा अजगर था, जो कि गांव के एक घर में घुस कर दो बकरियों को निगल चुका था. बकरियों को निगल कर अजगर इतना सुस्त हो गया था कि वो हिल भी नहीं रहा था.

अजगर के पेट से बकरियों का आकार साफ़ दिख रहा था, ये देख कर गांव वाले बौखला गए, पर उनके अंदर पास जाने का एक डर भी था. ये गांव में देखा गया अब तक का सबसे बड़ा अजगर था.

गांव वालों ने लाठी को हथियार बनाया और बकरी निगलने के जुर्म में अजगर को मारने लगे. कुछ देर बाद अजगर का मुंह बांध कर उसे ट्रक में लाद कर गांव से दूर भेज दिया गया.

वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी बड़े जानवर को निगलने के बाद अजगर का शरीर में अचानक काफ़ी बदलाव आता है, जिससे खाना उसके शरीर में पच सके. शरीर के भाग तेजी से बढ़ते हैं और पाचन क्रिया तेज़ हो जाती है.

https://www.youtube.com/watch?v=6QqT07h2bJQ