चीनी सेना से झड़प में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के 16 जवानों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.
News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, कर्नल बी. संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफ़सर थे. कर्नल बाबू समेत 20 जवान गलवान घाटी में चीनी सेना से 15 जून को हुई झड़प में शहीद हो गए. दोनों देशों में दशकों में इस तरह की मिलिट्री कॉन्फ़्लिक्ट नहीं हुई थी. 15 जून को गलवान घाटी में हैंड टू हैंड कॉम्बैट में हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी.
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नल बाबू समेत 20 शहीदों का नाम नेशनल वॉर मेमोरियल में लिखा गया है. सेना ने गलवान घाटी झड़प में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में लेह स्थित पोस्ट 120 में एक मेमोरियल बनाया है.
पीएलए के सैनिकों ने बीते अगस्त में भी पैंगॉन्ग झील के दक्षिण किनारे से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनकी कोशिशें विफ़ल कर दी.