गोरखपुर का बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज एक बार फिर ख़बरों में है. पिछले 24 घंटों में यहां 16 बच्चों की जान जा चुकी है, जिनमें 10 नवजात शामिल हैं.

मरने वाले बच्चों में से 10 Neonatal Intensive Care Unit (NICU) में और 6 Paediatric ICU में भर्ती थे. देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती और बलरामपुर से 20 इन्सेफ़ेलाइटिस के मरीज़ों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल में एडमिट किया गया है.

इन्सेफ़ेलाइटिस से पीड़ित क़रीब तीन दर्जन लोगों का इस अस्पताल में इलाज चल रहा है. 5 मरीज़ों को बिहार से भी अस्पताल लाया गया है.

जनवरी से 1,470 मरीज़ों को BRD मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है, जिनमें से 310 की मृत्यु हो गयी. अगस्त में भी ये अस्पताल सुर्ख़ियों में था. उस वक़्त ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 63 बच्चों की मौत एक हफ़्ते के अन्दर हो गयी थी.

डॉक्टर्स का कहना है कि इन दिनों हुई मौतों का कारण ऑक्सीजन सप्लाई रुकना नहीं है. मरीज़ों को अस्पताल लाया ही गंभीर स्थिति में गया था. 

Feature Image: Hindustantimes