डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह जी ‘इंसान’ की Popularity का अंदाज़ा अगर आपको नहीं था, तो अब हो गया होगा. 25 अगस्त को उनकी पेशी होनी है, पंचकुला कोर्ट में. इस वजह से उनके भक्तों ने ‘भारत’ के खिलाफ़ जंग छेड़ने की धमकी दे डाली है. पंचकुला अभी किसी छावनी से कम नहीं है.
गुरमीत राम रहीम के भक्त भारत ही नहीं, विदेश में भी फैले हैं. यही नहीं, इस Organisation की रोज़ाना की कमाई भी लाखों में होती है. डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति अरबों में बताई जाती है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस Sect की रोज़ाना कमाई 16, 44, 833 रुपये हैं. इसका मतलब है सालाना 60 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई. ये 3 साल पहले के आंकड़े हैं. पंचकुला में भक्तों का जमावड़ा देखकर, डेरे की अभी की कमाई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
जनसत्ता में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2010-11 में डेरा की कमाई 16,52,48,455 रुपये थी. ये कमाई 2011-12 में बढ़कर, 2,20,99 ,999 हो गई. अगर आप इसी में चौंक गए तो ये भी जान लीजिये की डेरा और उससे जुड़े अन्य संगठनों को इनकम टैक्स भी नहीं देना पड़ता है.
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा में अभी हाई अलर्ट है क्योंकि 25 अगस्त को CBI की स्पेशल कोर्ट में बाबा राम रहीम की पेशी है. उनके भक्तों ने बाबा के हक में फ़ैसला ना आने पर दंगे करने की धमकी दी है और सूत्रों के अनुसार हथियार भी जुटा लिए हैं.
हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. हरियाणा और पंजाब की सरकारों ने केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सैन्य बल भेजने को कहा है.
डेरा प्रमुख के खिलाफ़ 2002 में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था. 2 महिला भक्तों ने बाबा पर यौन शोषण करने का इल्ज़ाम लगाया था. 30 जुलाई, 2007 में CBI ने इस मामले में चार्जशीट फ़ाइल की और अब कल इस पर सुनवाई होने वाली है.