पाकिस्तान (Pakistan) को लोग अक्सर आतंकवादी देश के तौर पर जानते हैं, लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है. पाकिस्तान अपनी भौगोलिक परिस्थितियों के कारण दुनियाभर में आतंकवादियों को पनाह देने के लिए बदनाम है. भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से ख़राब रहे हैं. विभाजन के बाद से ही इन दोनों देशों के बीच कई युद्ध हो चुके हैं. इसके अलावा अक्सर पाकिस्तान की तरफ़ से होने वाले आतंकी हमलों के चलते भी दोनो देश के रिश्तों में बेहद गहरी दरार पड़ चुकी है, ये कड़वाहट अब शायद ही कभी कम हो पाएंगी.

cfr.org

वो कहते है ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते है. एक सही तो दूसरा ग़लत. पाकिस्तान की भले ही लाख बुराइयां हों, लेकिन हमारे इस पडोसी देश की कुछ खासियतें भी हैं, जिनसे लोग अब तक अंजान हैं.

चलिए आज आपको पाकिस्तान से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स भी बता देते हैं दुनियाभर में मशहूर हैं-

1- पाकिस्तान 14 और 15 अगस्त की मध्यरात्रि को आज़ाद हुआ था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के जलालुद्दीन के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के इतिहास की पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड

2- पाकिस्तान आबादी के मामले में चीन, भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया और ब्राज़ील के बाद दुनिया का छठा सबसे बड़ा मुल्क है.

thenews

3- साल 2013 की जनगणना के मुताबिक़, पाकिस्तान में हर 7 सेकंड में एक बच्चा पैदा होता है. 

reliefweb

4- पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान की धुन को विश्व में सबसे अच्छी धुन (Best Tunes) के रूप में पहले नंबर पर रखा जाता है.

dawn

5- दुनिया का सबसे ऊंचा पोलो का मैदान पाकिस्तान के गिलगिट इलाक़े में स्थित है.

xperiencepakistan

6- भारत के बाद पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सफ़ेद चने का उत्पादक है.

tribune

7- साल 2013 में पाकिस्तान ने 1 दिन में 750,000 मैंग्रोव वृक्ष लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

tribune

8- पाकिस्तान की सिंचाई व्यवस्था को दुनिया की सबसे अच्छी सिंचाई व्यवस्थाओं में गिना जाता है.

jagran

ये भी पढ़ें- भारत-पाक बंटवारे के बाद ऐसे 10 मौके, जब पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी 

 9- दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सॉल्ट माइन (Salt mine) भी पाकिस्तान में ही है और इसका नाम खेवड़ा माइंस है.

arabnews

10- पाकिस्तान का ग्वादर पोर्ट दुनिया का सबसे गहरा समुद्री पत्तन है. ये दक्षिण पश्चिम अरब सागर में स्थित है.

amarujala

11- पाकिस्तानी फ़ुटबॉल टीम टॉप 200 रैंकिंग में भी शामिल नहीं है, लेकिन पाकिस्तान सबसे ज़्यादा फ़ुटबॉल बनाने वाला देश है.

dawn

12- कम्प्यूटर का पहला Virus ब्रेन सन 1986 में दो पाकिस्तानी भाइयों अमजद और बासित फ़ारूक अल्वी ने बनाया था. 

thejournal

13- दुनिया का सबसे बड़ा एम्बुलेंस नेटवर्क पाकिस्तान की Edhi Foundation के पास है. 

indiatimes

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का एक व्यक्ति पिछले 25 सालों से पत्तियां और लकड़ी खाकर जिंदा है, कभी नहीं पड़ा बीमार  

14- पाकिस्तान के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा Broadband Internet System है.

wikipedia

15- पाकिस्तान दुनिया का पहला इस्लामिक देश है जिसके पास न्यूक्लियर हथियार हैं.   

nuclear

16- दुनिया में सबसे कम उम्र के जज बनने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम है. 20 साल के मुहम्मद इलियास 1952 में बने थे जज.

pri.org

क्यों हैरान रह गए न पाकिस्तान के बारे में ये फ़ैक्ट्स जानकर?