उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. पिछले कुछ महीने से प्रदेश में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं से आम जनता के बीच दहशत का माहौल है. इस बीच यूपी का लखीमपुर खीरी ज़िला अपनी लचर कानून व्यवस्था के चलते एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है.

दरअसल, बीते मंगलवार को लखीमपुर खीरी के धवरपुर गांव की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की की रेप के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. परिवार वालों के मुताबिक़, सोमवार की सुबह लड़की स्कॉलरशिप का फ़ॉर्म भरने पास के कस्बे के एक साइबर कैफ़े गई हुई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. इसके बाद परिवार वाले उसे सारी रात ढूंढते रहे, लेकिन वो कहीं मिली नहीं.
#Breaking | Shocker from Lakhimpur Kheri: An 18 year old Dalit girl was raped & murdered. The body was found dumped & eaten by animals.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 26, 2020
TIMES NOW’s Prashant with details. pic.twitter.com/p7rUTOQ9ai
इसके बाद मंगलवार की सुबह गांव से क़रीब 200 मीटर की दूरी पर इस लड़की की बॉडी झाड़ियों में मिली. बताया जा रहा है कि इस दौरान लड़की का आधा शरीर जंगली जानवर खा चुके थे. इसके बाद पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
TW : Rape
— Arya 🌹 (@RantingDosa) August 26, 2020
Young Children are not safe in Yogi’s UP. There are more than 10 gruesome cases of minors being raped, that were reported this month. Imagine a state where minors are raped in such a brutal manner and the government stands silent.
A thread on these cases. https://t.co/Jil8uUzqW5
इस मामले में पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पायेगा. साथ ही ये भी पता चल सकेगा कि उसके साथ रेप हुआ है या नहीं.

बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को भी लखीमपुर खीरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. इस दौरान 13 वर्षीय लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने पीड़िता का शव गन्ने के खेत से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.