गुरुवार को जामिया यूनिवर्सिटी के पास सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों पर फ़ायरिंग करने वाला आरोपी रामभक्त गोपाल 12वीं का छात्र है. 17 वर्षीय गोपाल घर से ये बोलकर निकला था कि वो स्कूल जा रहा है. 

bhaskar

पिता चलाते हैं परचून की दुकान 

यूपी के जेवर का रहने वाला नाबालिक गोपाल बेहद सामान्य परिवार से आता है. उसके पिता परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. हाई स्कूल की मार्कशीट व आधार कार्ड के अनुसार गोपाल नाबालिग है. 

patrika

पिता का कहना है कि बेटा गुरुवार सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वो दिल्ली कैसे पहुंच गया नहीं मालूम. उनके घर में किसी के भी पास हथियार नहीं है. बावजूद इसके गोपाल तमंचा कहां से लाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. 

twitter

गोपाल 15 दिनों से मानसिक तनाव में था 

आरोपी गोपाल के पिता ने दावा किया कि वो पिछले 15 दिन से मानसिक रूप से परेशान था. वो कभी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने लगता था, तो कभी अलग तरह की हरकतें करने लगता था. इसलिए उन्होंने गांव के ही एक निजी चिकित्सक से भी सलाह ली थी, जहां चिकित्सकों ने उसे किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराने को कहा था. 

bhaskar

गोपाल के फ़ेसबुक पेज से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो किस तरह से इतनी कम उम्र में ही ग़लत संगत में पड़ गया था. उसकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो में उसके साथ दीपक शर्मा नज़र आ रहा है. दीपक शर्मा वही शख़्स है जो अक्सर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान वाले वीडियोज़ शेयर करते रहता है. वहीं गोपाल कवर फ़ोटो में एक तलवार को चूमता दिख रहा है. 

twitter

नाबालिग छात्र के फ़ेसबुक दोस्तों की मानें तो वो पिछले कुछ समय से आपत्तिजनक पोस्ट भी डाल रहा था. आरोपी गोपाल के फ़ेसबुक पेज से उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई चंदन गुप्ता की मौत का बदला लेने संबंधी पोस्ट भी मिली हैं. हालांकि, हमले के बाद किसी ने आरोपी के फ़ेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया था. 

जामिया घटना को अंजाम देने से पहले पहले गोपाल 5 बार फ़ेसबुक पर लाइव भी रहा. लाइव से पहले उसने अपने फ़ेसबुक पेज पर कई भड़काऊ वीडियो और पोस्ट भी लिखी थीं. 

फ़ायरिंग के दौरान आरोपी गोपाल ‘आजादी दे रहा हूं’, ‘शाहीन बाग़ का खेल ख़त्म’, ‘मेरी अंतिम यात्रा पर मुझे भगवा में ले जाएं और जय श्रीराम के नारे हों’ जैसी बातें कहता हुआ सुनाई दे रहा है.