जब बच्चे मां-बाप को दर-दर भटकने के लिए छोड़ देते हैं, तब उन्हें शर्म नहीं लगती है. मगर जब मां उन्हें सबके सामने डांट दे, तो उनकी इज़्ज़त पर बात आ जाती है और अपनी उस खोखली इज़्ज़त के लिए वो अपने मां-बाप पर अत्याचार करते हैं. इसका अमार्मिक नज़ारा बेंगलुरु में देखने को मिला, जब एक 17 साल के बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा.
ये वीडियो Youtube पर देखा गया था. जिसके बाद लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की.
बेटे के द्वारा मां को पीटे जाने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेटा झाड़ू लेकर खड़ा है और सोफ़े पर बैठी मां को को झाड़ू से पीटता हुआ नज़र आ रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो लड़के की बड़ी बहन ने बनाया है. इस लड़के ने जब देखा कि बड़ी बहन वीडियो बना रही है, तो उसे शर्म नहीं आई, बल्कि उसने बहन को धमकी दी, कि ‘जो करना है कर लो, मैं तुम्हें भी सबक सिखाऊंगा.’
Son beats his mother with broom for speaking about him with neighbours. In the video he says that he would continue to do that if she speaks about him. The incident have been reported in CK acchukattu in #bengaluru @TOIBengaluru pic.twitter.com/3qZSw03y9A
— Kiran Parashar (@ParasharTOI) December 8, 2018
इस वायरल हुए वीडियो की छानबीन करते हुए, बीते शनिवार को जेपी नगर पुलिस ने आरोपी बेटे के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर आरोपी को सिर्फ़ चेतावनी देकर छोड़ दिया. आरोपी ने अपनी ग़लती मानते हुए पुलिस के सामने मां से माफ़ी मांगी और लिखित में दिया कि वो फिर कभी ऐसा नहीं करेगा.
This 17Year Old Boy Beating His Old Mom For Talking About His Poor Marks In Neighbourhood,This @ss Reporteldy Beats Her Whenever She Says Him To Change His Habits.
This Is Degradation Of India Society,Let’s Share This And Make This Moron Ashamed.Share,So As Everyone Sees Him. pic.twitter.com/Em3dixab0b— ☬ SINGH ਸਿੰਘ ☬ 🇮🇳 (@HatindersinghR) December 9, 2018
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया, ‘लड़का अपनी मां से नाराज़ था, क्योंकि उसकी मां ने पड़ोसियों के सामने उसे डांटा था. इससे पहले लड़के की मां अपने पड़ोसियों से लड़के को लेकर बात कर रही थी और कह रही थी कि वो अपने भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है.’
सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस लड़के की बहुत निंदा की है.
“Teen” Son beats his mom.
Whom will you blame?Parents/mom for not teaching him “beating” someone is not a solution?Mom for telling son’s complaints to others.His teachers/school?Society/media which is right now “promoting” violence?https://t.co/qTkSNMnOqY— Bengaluru/Attakalari (@WeAreBangalore) December 9, 2018
How dare he treats her mom like animal ? No police protection ? There must be seat reserved in RS for social engineers/reformers who can raise such issues & help draft a law to tackle social evils.
— Issaac zala (@issaac_zala) December 9, 2018
क्या अपने बेटे के भविष्य की चिंता करना इतना बड़ा गुनाह है?