देश में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. यूं कहना ग़लत नहीं होगा कि ये क्रूर से क्रूरतम बनती जा रही हैं.

दक्षिण दिल्ली के हौज़ ख़ास में एक 18 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी, बच्ची के पिता का ही दोस्त है. बच्ची को सफ़दरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां जांच में बलात्कार की पुष्टि की गई.

पुलिस ने आरोपी संतोष राय को हिरासत में ले लिया है. आरोपी शाहपुर जट में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था.

linda nieuws

एक पुलिस अफ़सर ने बताया,

सोमवार शाम आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया. पीड़ित बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर उसे हिरासत में लिया गया.

बच्ची के पिता की मॉर्निंग शिफ़्ट थी और संतोष की नाईट शिफ़्ट. बच्ची की मां भी काम पर जाती है इसलिये पिता ने बच्ची को दोस्त के पास छोड़ दिया.

पुलिस अफ़सर ने आगे बताया,

घटना का पता तब चला जब बच्ची का पिता वापस आया और उसने अपनी बेटी ख़ून में लतपथ देखा. तुरंत ही उसने पुलिस को सूचित किया और बच्ची को अस्पताल ले गया.

संतोष पर Pocso Act के तहत केस दर्ज किया गया. मामले की जांच चल रही है.

HT

ज़रा ध्यान दें कि इसी महीने के शुरुआत में एक आदमी ने अपने दो बच्चों के सामने ही पड़ोस की बच्ची का बलात्कार कर दिया था.

सोचने वाली बात है कि देश में महिला सुरक्षा के लिए निर्भया फंड जैसे कई फंड चलाये जाते हैं. लेकिन ऐसे पुरुषों का क्या इलाज किया जाए जिन्हें 18 महीने की मासूम भी हवश मिटाने का ज़रिया नज़र आती है.

Feature Image Source- Free Press Journal

(Images used only for representative purposes)