एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से एकजुट हो कर लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इन हालातों में कुछ लोग नफ़रत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में पूर्वोत्तर राज्यों से आए लोगों को नस्लीय टिप्पणी और भद्दे कमेंट सुनने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताज़ा मामला कोलकाता का है, जहां नस्लभेदी टिप्पणी किए जाने के बाद लगभग 185 नर्सेज़ अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा दे कर मणिपुर वापस लौट गई हैं.

नौकरी छोड़ने वाली सभी नर्सेज़ कोलकाता के अस्पताल में काम करती हैं. वो कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं. मगर लोग हैं कि उनके सेवा भाव को नकार उनके साथ भेदभाव कर रहे थे.

ANI

इनका कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जाता है. लोग उन्हें कोरोना कहते हैं और चीन जाने का ताना देते हैं. यही नहीं कुछ लोग तो उन पर थूक भी देते हैं. उनका कहना है कि इन ऐसे हालातों में उनके लिए यहां काम करना मुश्किल हो गया था. मणिपुर वापस लौट आईं इन नर्सेज़ को फ़िलहाल क्वॉरन्टीन में रखा गया है.

ANI

इन्हीं में से एक नर्स Cristella ने कहा‘नौकरी छोड़ कर हम ख़ुश नहीं हैं. हमें वहां होना चाहिए था, लेकिन मांग के बाद भी हमारी परेशानियों को दूर नहीं किया गया. लोग कोरोना कह कर हमें चिढ़ाते थे. इससे परेशान होकर हमने नौकरी छोड़ने का फ़ैसला किया. हम इम्फ़ाल वापस आ गए हैं.’

ANI

उन्होंने ये भी बताया कि वो जब भी बाज़ार में सामान लेने जाते थे तो लोग उन्हें घूरते थे और पीछा करते थे. वो ख़ुद को वहां सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं. इसके अलावा Cristella ने ये भी कहा कि अस्पताल में उनकी सेफ़्टी को भी ताक पर रखा गया. उन्हें न तो PPE पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही थी और न ही कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की जानकारी दी जा रही थी.

ANI

पूर्वोत्तर राज्य के लोगों के साथ भेदभाव का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले तमिलनाडु में मणिपुर की दो नर्सेज़ पर एक एंबुलेंस ड्राइवर ने नस्लभेदी टिप्पणी की थी और उन्हें चीन जाने को कहा था. 
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.