नया साल हमेशा नई आशाएं और सुबह की नई किरण लेकर आता है, लेकिन अफ़सोस इस साल ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा. बिहार से आई ये शर्मनाक ख़बर यही कह रही है.
मामला बिहार के किशनगंज का है, जहां 6 लोगों ने मिल कर 19 साल की लड़की का गैंगरेप किया, वो भी उसके पिता के सामने. वहीं बीते बुधवार पीड़ित लड़की ने थाने पहुंच कर आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया. पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए लड़की ने बताया कि कोधोबड़ी थाना क्षेत्र के 6 लोग देर रात उसके घर पानी मांगने आये थे, लेकिन पानी पीने के बजाये वो ज़बरदस्ती अंदर घुस आये.
इसके बाद आरोपी उसे घसीटते हुए बाहर ले आये, साथ ही उसके पिता को पेड़ से बांध दिया गया, जिसके बाद सबने बारी-बारी से उसका सामूहिक बलात्कार किया. आरोपियों ने पीड़िता के पिता को पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी तक दी.
मामले पर बात करते हुए किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकादमा दर्ज कर लिया गया और वो व्यक्तिग तौर पर मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी का आश्वासन भी दिया है.