मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में बीते बुधवार को दो छोटे बच्चों को खुले में शौच करने के लिए पीट-पीटकर मार डाला गया.


Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, बच्चों के गांव के ही हाकिम यादव और रामेश्वर यादव ने बच्चों को मार डाला. दोनों को ही गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने उन्हें मारने से पहले उनकी तस्वीरें खिंची.  

एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दोनों को इसीलिए मारा क्योंकि भगवान ने उसे राक्षसों का संहार करने को कहा था. 

सिरसोड पुलिस स्टेशन इन्चार्ज ने Hindustan Times को बताया, 


‘मृतक पंचायत भवन के पास बीते बुधवार की सुबह खुले में शौच कर रहे थे. आरोपियों ने उन्हें पहले मना किया और फिर लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला.’

ANI

शिवपुरी के एसपी, राजेश चंदेल ने कहा, ‘IPC की धारा 302 और SC/ST (Prevention of Atrocities) Act के कुछ सेक्शन्स के तहत दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.’


News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, बच्चों के पिता ने कहा कि उनके साथ गांव में भेदभाव हो रहा था.

मामले की जांच चल रही है.