आमतौर पर लोग अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में एक शख़्स ऐसी अनोखी फ़रियाद लेकर थाने पहुंचा, जिसने पुलिस को ही परेशानी में डाल दिया. दरअसल, शामली जिले में क़रीब 2 फ़ुट लंबे एक शख़्स ने पुलिस से उसके लिए दुल्हन ढूंढने की गुज़ारिश कर दी, जिसे सुनकर पुलिस वाले भी भौंचक्के रह गए.

26 साल के अज़ीम ने मंगलवार को शामली में महिला पुलिस थाने का दरवाज़ा खटखटाया. उसने बताया कि परिवार वाले उसकी शादी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस वाले उसके लिए कोई दुल्हन ढूंढ दें. हालांकि, अज़ीम का ये अनुरोध काम नहीं आया.

शामली महिला थाना की प्रभारी नीरज चौधरी ने कहा कि पुलिस लोगों की शादियां कराने का काम नहीं करती है. अग़र कपल्स में कोई विवाद होता है तो हम उसे सुलझाने में मदद करते हैं, लेकिन किसी लड़के के लिए दुल्हन तलाश करना हमारा काम नहीं है.
वहीं, इस मामले पर कैराना में रहने वाले अज़ीम के परिवार का कहना है कि हम उसकी शादी कराना चाहते हैं, लेकिन उससे शादी करने के लिए किसी को तैयार तो होना चाहिए.

अज़ीम के भाई मोहम्मद नईम ने कहा, ‘वो शारीरिक रूप से कमज़ोर है और उसके हाथों में भी समस्या है. हम चाहते हैं कि उसकी शादी ऐसी लड़की से हो जो उसकी देखभाल कर सके.’
उन्होंने आगे बताया कि ‘हमें मुरादाबाद समेत कई जगहों से रिश्ते आए हैं. हम लड़की देखने के लिए वहां जाने की योजना बना रहे हैं.’ हालांकि, अज़ीम का कहना है कि उसकी शादी को लेकर परिवार वाले सीरियस नही हैं.