राजस्थान पुलिस ने गाय की तस्करी के जुर्म में पहलू ख़ान पर चार्जशीट फ़ाइल की है. लेकिन चार्जशीट फ़ाइल करने का फ़ायदा तब होगा, जब वो इंसान ज़िन्दा हो. जिस पहलू ख़ान के ख़िलाफ़ पुलिस ने चार्जशीट फ़ाइल की है, उसे 2 साल पहले अलवर में ‘गौ रक्षकों’ ने पीट-पीटकर मार डाला था. वो अपने दो बेटों के साथ गाय को ट्रांसपोर्ट कर रहा था. दो साल पुराने इस केस में इंसाफ़ तो नहीं मिला, चार्जशीट ज़रूर मिल गयी है.
चार्जशीट में उस गाड़ी के मालिक, जगदीश प्रसाद का भी नाम है, जिसमें पहलू ख़ान गाय लेकर जा रहा था. पहलू ख़ान के अलावा उसके दोनों बेटे (इरशाद और आरिफ़) का भी नाम चार्जशीट में दिया गया है.
हमने अपने पिता को ‘गौ रक्षकों’ की वजह से खो दिया और अब हम पर गाय तस्करी का इल्ज़ाम लगाया गया है. हमें लगा था कि राजस्थान में आई नई कांग्रेस सरकार जांच कर ये केस वापस लेगी पर अब हम पर ही चार्जशीट फ़ाइल कर दी गई है. हम सरकार बदलने पर न्याय की उम्मीद कर रहे थे पर वैसा हुआ नहीं.
-इरशाद
पिछले साल बीजेपी सरकार ने अज़मत और रफ़ीक़ (पहलू ख़ान के साथी) के खिलाफ़ भी चार्जशीट दायर की थी.
इस पूरी घटना पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-
Kya system hai wah😑
— Nehr_who (@Nehr_who) June 29, 2019
Yaha lynching karne wale k khilaf jaldi FIR Nahi Hoti par victim k khilaf ho jati hai
— Shaikh Adnan عدنان 🇮🇳 (@IamAdnanSk) June 29, 2019
Chargesheet against a deceased !!!
— Defiनेट (@dephinate_) June 29, 2019
What about the guys responsible for lynching Pehlu Khan ? Must reward them for bravery !
— arvind (@arvind029) June 29, 2019
अब तो गांधीजी पर भी एफआईआर होगी
— आम आदमी (@mang0man_) June 29, 2019
@PoliceRajasthan नशे में रहती है? और 3,4 साल रुक जाते। ऐसे लोगो को बिना समय गंवाए मारना चाइए।
— Froogie🐸 (@AnnuFroogie) June 29, 2019
Pehlu Khan was lynched when there was a BJP govt in Rajasthan.
— Saniya Sayed (@Ssaniya25) June 29, 2019
Now the state has a Congress govt & chargesheet has been filed against him posthumously for cow smuggling.
Different a-hole, same shit.
Congress ruled Rajasthan has filed a chargesheet for cow smuggling against Pehlu Khan, the dairy farmer who was beaten to death two years ago by a mob of gau rakshaks in Alwar for transporting cattle.
— rama lakshmi (@RamaNewDelhi) June 29, 2019
Congress leaders did press conference with family of Pehlu Khan against BJP.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) June 29, 2019
When Congress has come to power, they have filed chargesheet against Pehlu Khan for cow smuggling. pic.twitter.com/s3coM1N7bL
Chargesheet against pehlu khan once again exposes the double standards of the Cong .. by the wat Cm @ashokgehlot51 is also home ministar of the state .. any word yet ??
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) June 29, 2019