ICMR Sero Survey में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस सर्वे के मुताबिक़ 18 से ज़्यादा की उम्र के 21.4% भारतीयों में कोविड-19 के ख़िलाफ़ ऐंटीबॉडीज़ हैं.

Business Standard

The New Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, ये ICMR का तीसरा Sero Survey था. ये सर्वे 17 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया था. सर्वे में 28,589 आम लोगों के और 7,171 हेल्थकेयर वर्कर्स के ख़ून के सैंपल लिए गये थे.

ये सर्वे 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 70 ज़िलों में किया गया. बीते गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफ़िंग में ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 17 साल की उम्र के बच्चों में Seroprevalence 25.3% पाया गया और हेल्थकेयर वर्कर्स में 25.7%.

AP News

पूरे सर्वे का रिज़ल्ट Spike Protein Antibodies के आधार पर बनाया गया. भार्गव ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि जनसंख्या का एक बड़े हिस्से पर अभी भी कोविड-19 का ख़तरा मंडरा रहा है और इसलिए वैक्सीन ज़रूरी है.