भारतीय रेल ने 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दीं. इन 100 जोड़ी (अप और डाउन) ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी दोनों कोच रहेंगे.


पहले दिन इन ट्रेनों से 1.45 लाख लोग सफ़र करेंगे. 

इन 200 ट्रेनों के अलावा नई दिल्ली से देश के 15 मुख्य शहरों को जोड़ने वाली प्रीमियम ट्रेनें 12 मई से और श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 मई से ही पटरियों पर चल रही हैं.    

CNBC

Hindustan Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से 30 जून के एडवांस रिज़र्वेशन पीरियड के लिए 26 लाख यात्रियों ने बुकिंग करवाई हैं.


भारतीय रेलवे की मुख्य ट्रेनें, दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस1 जून से पटरियों पर नज़र आएंगी. 

ट्रेनों में सफ़र करने के लिए सबके फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य होगा. सभी यात्रियों को सफ़र के दौरान फ़ेस मास्क पहनना और थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलना अनिवार्य होगा. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे सिर्फ़ उन्हें ही यात्रा करने की इजाज़त होगी.   

जिन यात्रियों के पास कन्फ़र्म आरएसी टिकट होगी उन्हें ही रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा.


ट्रेनों की पूरी सूची-  

ANI
ANI